Gaya : हथियारबंद अपराधियों ने मथुरापुर – डीहा सड़क पर दिनदहाड़े पीएनबी के सीएसपी संचालक अमित कुमार सिंह से सोमवार को 1 लाख 5 हजार रुपए कैश लूट लिए। अपराधियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब सीएसपी संचालक मथुरापुर पीएनबी ब्रांच से कैश निकालकर डीहा गांव लौट रहा था। सीएसपी संचालक 2 बजकर 0 7 मिनट में बैंक से पैसा लेकर निकला था और अपराधी 2 बजकर 10 मिनट में ही घटना को अंजाम दे दिया। मात्र तीन मिनट के अंदर ही अपराधियों ने संचालक से कैश लूट लिया।
आशंका जतायी जा रही है कि अपराधी बैंक से ही संचालक के पीछे पड़ गए थे और मौका मिलते ही संचालक से कैश लूट लिया। अपराधियों की संख्या तीन बताई जा रही है। तीनों अपराधी एक अपाची बाइक पर सवार थे। पैसा लूटने के बाद सभी अपराधी मथुरापुर के रास्ते भाग निकले। सूचना मिलते ही गुरारू पुलिस ने अपराधियों के पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फूटेज भी खंगाले जा रहे हैं। हालांकि अपराधी अभी तक पुलिस के पकड़ से बाहर है।
घटना के बारे में सीएसपी संचालक अमित कुमार ने बताया कि सोमवार को दोपहर 2 बजकर 07 बजे के करीब पीएनबी ब्रांच मथुरापुर से 1.05 लाख रुपए निकालकर अपनी बाइक से डीहा गांव लौट रहा था। इसी दौरान मधुस्थान के निकट अपराधियों ने मुझे ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद एक अपराधी मेरे सर पर पिस्टल सटा दी और पैसे देने को कहा। अपराधियों ने इस दौरान बाइक की चाबी लेकर डिक्की को खोल लिया। जब डिक्की में पैसा नहीं मिला तो मेरे पॉकेट टटोलने लगे। पॉकेट में ही सारा कैश रखा हुआ था, जिसे अपराधियों ने निकाल लिया। मेरा मोबाइल भी छीन लिया। बता दें कि इस घटना के कुछ महीने पहले भी अपराधियों ने पीएनबी के एक अन्य सीएसपी संचालक से लूट पाट की थी।थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।