पटना
बिहार सरकार की मांग पर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से 20 जोड़ी मेमू व डेमू स्पेशल ट्रेन चलाने की स्वीकृति दी है। गौरतलब हो कि सरकार की ओर से 1 सितंबर से 13 सितंबर तक आयोजित किए जाने वाले जेईई मेंस नीट एवं एनडीए की परीक्षा को देखते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक आवागमन की सुविधा मुहैया कराने को लेकर पूर्व मध्य रेलवे से ट्रेन चलाने की मांग की गई थी। जिसके मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से 20 जोड़ी ट्रेनों का संचालन किए जाने की स्वीकृति दी गई है। पूर्व मध्य रेलवे के पीआरओ राजेश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 2 सितंबर से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी मेमू व डेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। उन्होने बतायासरकार इन ट्रेनों के रूट पर पड़ने वाले स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर खोले जा रहे हैं। साथ ही जीपीएस ऑन मोबाइल पर भी इन स्पेशल ट्रेनों के टिकट उपलब्ध होंगे। जिन रूटों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है ।