बेगूसराय। बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय डीहपर के वर्ग कक्ष में संदिग्ध हालत में छात्रा करीना का शव मिलने के दूसरे दिन बुधवार को भी लोगों में काफी आक्रोश है। बुधवार को विद्यालय बंद रहा, कोई भी बच्चे स्कूल नहीं गए। स्कूली बच्चों ने अपने सहपाठी करीना के शव के साथ मलहडीह में बेगूसराय-वीरपुर-संजात मुख्यपथ को जाम कर दिया है। शव के साथ सड़क जाम रहने की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची, लेकिन उसे काफी आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। भारी संख्या में पुलिस बल को देख स्थानीय महिलाएं भी लाठी-डंडा लेकर सड़क पर उतर आई है।
सड़क जाम कर रहे छात्र-छात्राएं जस्टिस फॉर करीना, करीना को न्याय दो, करीना के हत्यारे को फांसी दो आदि लिखी हुई तख्तियां हाथ में लेकर सड़क पर उतरे हुए हैं। छात्राओं का कहना है कि सोमवार को छुट्टी के समय तक हमारे साथ आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली करीना ठीक थी। छुट्टी के बाद विद्यालय में कार्यरत गार्ड ने उसे बुलाया, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी।
छात्राओं ने बताया कि रात भर हम लोगों ने भी खोजबीन किया, सुबह में जब विद्यालय गए तो गार्ड ने भगा दिया, कुछ देर बाद जब हम लोग पढ़ने के लिए पहुंचे और अपने वर्ग कक्ष का ताला खुलवाया तो कमरे के अंदर एक कपड़ा से फंदा के सहारे करीना की लाश लटकी हुई थी। छात्राओं का कहना है कि विद्यालय में कार्यरत गार्ड ने कुछ शिक्षकों की मिलीभगत से उसकी हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए लटका दिया। मंगलवार को लोगों ने जब आंदोलन किया तो फॉरेंसिक टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। लेकिन अब तक पुलिस प्रशासन सही कार्रवाई नहीं कर रही है।
गार्ड के गांव वाले हम लोगों को धमकी दे रहे हैं। पुलिस या प्रशासन के कोई वरीय पदाधिकारी नहीं पहुंचे हैं। जनप्रतिनिधियों ने भी इस मामले में न्याय दिलाने के लिए कोई रुचि नहीं दिखाई है। जब तक डीएम-एसपी नहीं आएंगे हम लोग भूखे सड़क पर डटे रहेंगे, शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। करीना को न्याय मिलने तक स्कूल बंद रहेगा, हम लोग स्कूल नहीं जाएंगे। इधर, पुलिस ने गार्ड सहित विद्यालय के दो शिक्षक को हिरासत में ले लिया है तथा पूछताछ कर रही है।
मृतका के घर के समीप सड़क जाम करने के साथ-साथ गांव के आक्रोशित लोगों ने द्वारा डीहबार स्थान के समीप भी मुख्य पथ को जाम कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले को सुलझाने में लगी हुई है, अगर शाम तक लोगों ने सड़क जाम समाप्त कर शव का अंतिम संस्कार नहीं किया तो पुलिस बल प्रयोग भी कर सकती है। हालांकि स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है, जिस पर वरीय पदाधिकारी पल-पल नजर रख रहे हैं।