चतरा।एसीबी की टीम ने मंगलवार को सबानो पंचायत के एक स्वयंसेवक को 3 हजार रुपए रिश्घूवत लेते रंगे हाथ पकड़ागिरफ्तार कर लिया। घूसखोर स्वयंसेवक केदार साव सबानो पंचायत में नियुक्त है और गांव के ही शंकर चौधरी से पीएम आवास के क्रियान्वयन के नाम पर तीन हजार रुपए रिश्वत ले रहा था। इसे लेकर शंकर चौधरी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करायी थी। मामले के सत्यापन के बाद एसीबी की टीम रिश्वतखोर स्वंयसेवक को गिरफ्तारी के लिए धावा दल का गठन कर पहुॅची थी। एसीबी की टीम स्वयंसेवक को गिरफ्तार कर अपने साथ हजारीबाग ले गई है।
जानकारी के मुताबिक गांव के शंकर चौधरी को एक पीएम आवास आवंटित किया गया है। आवास के क्रियान्वयन के लिए स्वयंसेवक ने सात हजार रुपए बतौर रिश्वत मांगी थी। लाभुक ने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में तीन हजार रुपए देने के लिए उसे जैन पेट्रोल पंप के पास बुलाया। पेट्रोल पंप के पास रुपए लेने के बाद पूर्व से घात लगाए एसीबी की टीम ने स्वयंसेवक को रिश्वत लेते हुएरंगे हाथ धर दबोचा और उसे अपने साथ ले गए।