WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गिरिडीह।
उत्पाद विभाग व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में करीब 25 लाख का नकली शराब बरामद किया गया है। बरामदगी सोमवार को ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बूटबरिया गांव से हुई है। छापेमारी के दौरान शराब संचालक अपनी पत्नी के साथ भागने में सफल रहे। बूटबरिया गांव आदिवासी बहुल क्षेत्र है। छापेमारी की यह कार्रवाई दोपहर तीन बजे से शुरू हुई थी। जिस घर से शराब की बरामदगी हुई है वह कालेशवर सोरेन का बताया जा रहा है। उत्पाद विभाग पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है।
छापेमारी में करीब 25 लाख का सवा सौ पेटी शराब जब्त किया गया है। वहीं छापेमारी में बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाने का सामान भी बरामद किया गया। छापेमारी में उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के साथ तारटांड थाना प्रभारी दशरथ जामुदा भी पुलिस जवानों के साथ मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार कालेशवर सोरेन अपने घर पर ही नकली शराब तैयार कर बिहार के जमुई समेत कई जिलों में आपूर्ति करवाता था। बरामद अलग-अलग कंपनियों की बताई जा रही है। इसमें रॉयल स्टैग, इम्पीरियल ब्लू, ब्लैंडर स्पैराईड समेत अन्य कंपनियों के शराब शामिल हैं।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now