रांची

रांची पुलिस ने नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत पाहन टोली में हुए सागर किशोर रवि के हत्या के मामले में मुख्य आरोपी आकाश साव को दस घंटे के अंदर रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आकाश से पूछताछ कर रही है। बीते 5 जून की रात खाने पीने के दौरान पैसे को लेकर हुए विवाद में सागर किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा गोली बरामद की गई है। तीन अन्य आरोपित सिटू साव, दिवेश सोनी व मदन साव की तलाश जारी है।
जानकारी अनुसार पाहनटोली स्थित सीटू साव के घर में शनिवार की शाम को सागर किशोर और आकाश साव सहित कई लोग साथ साथ खाना पीना कर रहे थे। इस दौरान जमीन के पैसो को लेकर सभी के बीच विवाद हो गया। इस पर आकाश ने पिस्टल निकालकर सागर किशोर को गोली मार दी। इससे धबराए सभी लोगो ने आनन फानन में सागर किशोर को रिम्स लाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई।
हत्या की घटना के बाद सीटू साव अपने घर के सीसीटीवी का डीवीआर लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पाते ही एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश व ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के मार्गदर्शन में छापेमारी दल का गठन किया। छापेमारी टीम त्वरित कार्रवार्ठ करते हुए सीटू साव के घर पहुंची पुलिस ने मौके से खून का सैंपल लेते हुए शराब की बोतल जब्त किया है। रात में चली छापेमारी में मुख्य आरोपी को पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपाधीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में हुई छापेमारी दल में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, दारोगा रंजीत कुमार, अनिमेह शांतिकारी सहित सशस्त्र बल शामिल थे।