रांची।

जिले के लापुंग थाना क्षेत्र में हुई चावल लूट के मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने चार लूटेरो को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लूटै गए 60 बोरा चावल सहित बोलेरो पिकअप वैन बरामद कर ली गई है। गिरफ्तार लूटेरो में विक्रम लोहरा, रंजीत तिर्की, देवदास और सूराज उरांव शामिल है। मालूम हो कि बेडो ककरिया मार्ग के सरसा जंगल के पास करीब आधा दर्जन लूटेरो ने हथियार का भय दिखाकर वृहस्पतिवार की मध्य रात्रि चावल भरे ट्रक को लूट लिया था। लूटेरो ने ट्रक के चालक और खलासी का मोबाईल छिनकर ट्रक से चावल का बोरा एक बोलेरो पिकअप वैन में लोडकर चलते बने थे।
घ्टना को लेकर चालक सुरेश कुमार बाउरी ने शुक्रवार को लापुंग थाने में दर्ज कराया। इस सूचना पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के मार्गदर्शन में बेडो के डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले खूंटी जिला निवासी एक लूटेरे विक्रम लोहरा को गिरफ्तार किया गया। बाद में उसकी निशानदेही पर पिकअप वैन पर लदा लूट के 60 बोरा चालव को बरामद करते हुए अन्य तीन लूटेरो को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व पिछले माह में भी इन लोगो ने नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय का ताला तोड़कर 55 पैकेट चावल की चोरी की थी। लूटेरो के पास से सरकारी स्कूल को आवंटित चावल के 45 खाली बोरे भी मिले है।