रांची। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं चोरों की निशानदेही पर चोरी के 12 मोटरसाईकिल को बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में अबू तालिब अंसारी उर्फ छोटे, तोहिद अंसारी उर्फ कुड्डू, अमीन अंसारी, एजाज अंसारी उर्फ छोटका और नौशाद अंसारी शामिल है।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया की ग्रामीण थाना क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी। जिस पर नियंत्रण के लिए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के मार्गदर्शन में पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था। टीम को जांच के क्रम में सूचना मिली कि ठाकुर गांव थाना क्षेत्र के जाड़ी गांव के रहने वाला अबु तालिब गिरोह का सरगना है । वह अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बाइक की चोरी कर बेचतने का कार्य करता है। जिसपर टीम ने कार्रवाई करते हुए अबु तालिब को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने वाहन चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम भी बताए। जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की12 बाइक को बरामद किया । जिसमें एक अपाची बाइक, छह हीरो पैशन प्रो बाइक, दो हीरो स्प्लेंडर प्रो बाइक, एक हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक, एक हीरो ग्लैमर बाइक, एक होंडा डीओ स्कूटी और चोरी की बाइक के कुछ पार्ट्स शामिल है।
पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने बताया कि खलारी, मांडर, बुढ़मू ठाकुर गांव और ओरमांझी थाना क्षेत्र से बाइक चोरी कर उसका इंजन और चेचिस नंबर को बदलकर बेचने का काम करते हैं। छापेमारी टीम में टीम में पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार, थाना प्रभारी ठाकुरगांव प्रमोद कुमार राय, आशीष कुमार, सुनील दास, भोला रविदास, अनिल सुरीन, संदीप, अरुण कुमार यादव और चालक मोहम्मद मुर्शीद आलम सहित सशस्त्र बल शामिल थे।