रांची।

झारखंड में बीते 2 सप्ताह के अंदर लगातार बढ़े ब्लैक फंगस के प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी सिविल सर्जन को इस मामले में कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य मंत्री गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि ब्लैक फंगस के संभावित मरीजों को लेकर कार्य योजना बनाकर विभाग को भेजने का निर्देश सभी सिविल सर्जन को दिया गया है। ताकि ऐसे मरीजों का इलाज का समय किया जा सके। मालूम हो कि झारखंड में बीते 16 दिनों के अंदर 8 लोगों की मौत ब्लैक फंगस से हुई है जबकि प्रदेश भर में 21 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा 30 संदिग्ध मरीजों की जांच चल रही है।
ब्लैक फंगस से मरने वालों में रामगढ़ के एक, जमशेदपुर के तीन ,रांची के तीन और चतरा के एक मरीज शामिल है। इसके अतिरिक्त अकेले रिम्स में ब्लैक फंगस के 15 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य के कई अन्य अस्पतालों में भी ब्लैक फंगस के मरीज इलाजरत हैं। वहीं बोकारो सहित धनबाद आदि जिलों में कई संदिग्ध मरीज मिले हैं।