कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी ने भारी बहुमत से जीत तो दर्ज की लेकिन ममता बनर्जी चुनाव हार गई हैं। नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें 1622 वोटों से हराया है। पहले खबर आई थी कि 1200 वोट से ममता बनर्जी जीत गई हैं लेकिन देर शाम होते-होते चुनाव आयोग ने घोषणा की कि नंदीग्राम से ममता जीत नहीं सकी हैं और 1622 वोटों से हार गई हैं।
हालांकि ममता ने इस हार को स्वीकार की। शाम 6:00 बजे के बाद मीडिया से मुखातिब ममता ने कहा कि इतनी बड़ी जीत के सामने नंदीग्राम की हार को खुशी-खुशी स्वीकार करती हूं। हालांकि उन्होंने इसके पीछे साजिश का भी आरोप लगाया और कहा, “मुझे खबर मिली है कि इसके पीछे कोई साजिश और दुर्नीति हुई है। इसके खिलाफ मैं कोर्ट जाऊंगी और सच्चाई को उजागर करूंगी।”
- बंगाल में जनता की जीत- ममता बनर्जी , डबल सेंचुरी का लक्ष्य रखा था, जो पूरा हुआ – ब्रिगेड परेड ग्राउंड में मनाया जाएगा जीत का जश्न
पश्चिम बंगाल में भारी जीत के साथ तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही हैं। रविवार की शाम पत्रकारों से बातें करते हुए जीत से गदगदममता बनर्जी ने भारी जीत का श्रेय जनता को दिया और कहा कि बंगाल ने देश को बचा लिया। भाजपा ने चुनाव आयोग से लेकर पूरी केंद्रीय मशीनरी को तृणमूल को हराने के लिए लगा दिया था, लेकिन जनता ने आगे विफल हुए। भाजपा की करारी हार हुई है। ममता ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि डबल सेंचुरी (200 से अधिक सीट जीतना) करूंगी, जो पूरा हुआ। इस जीत का ब्रिगेड परेड ग्राउंड में जीत का जबरदस्त जश्न बनेगा, लेकिन फिलहाल कोविड-19 समय चल रहा है। फिलहाल पूरा लक्ष्य कोरोना पर काबू पाने का होगा। उन्होंने जीत के बाद काली मंदिर जाकर मां काली के चरणों में मत्था भी टेका।
- बंगाल को मुफ्त वैक्सीन नहीं मिला, तो गांधी मूर्ति के समक्ष दूंगी धरना
दूसरी ओर ममता ने कहा कि मैंने बंगाल की जनता को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने का जो वादा किया था उसे पूरा करूंगी। केंद्र के खिलाफ हमलावर ममता ने कहा कि बंगाल को मुफ्त में कोरोना का वैक्सीन नहीं मिला, तो आने वाले दिनों में कोलकाता स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष धरना शुरू करूंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र को यहां के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन देना ही होगा।
- भाजपा ने कहा: मुख्यमंत्री होने का नैतिक अधिकार ममता को नहीं
नंदीग्राम से ममता बनर्जी की हार पर भारतीय जनता पार्टी ने भी तंज तंज कसा है। पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख और उत्तर बंगाल के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी जो सीटिंग मुख्यमंत्री हैं वह नंदीग्राम से चुनाव हार गईं। शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें 1622 वोटों से हराया है। अब वह अपने मुख्यमंत्रीत्व को किस नैतिक आधार पर जायज ठहराइंगी? ममता बनर्जी की हार तृणमूल की भारी जीत पर धब्बा है।