मधुबनी।

जिले के नेपाल सीमा क्षेत्र से सटे हरलाखी प्रखंड में मंगलवार की रात अपराधियों ने मंदिर के दो साधुओं की हत्या कर सिर को धड़ से अलग कर दिया। मृतकों की शिनाख्त बासोपट्टी प्रखंड के सरियापुर गांव के महंत हीरा बाबा (68 ) व भगवानपुर के अंगद बाबा (58) के रुप में की गई हैं। जानकारी अनुसार खिनहर गांव के धरोहरनाथ शिव मंदिर में अपराधियों ने सोए अवस्था में दो साुधओं की गला रेत कर हत्या कर दी है।
बुधवार की सुबह जब ग्रामीण मंदिर गए तो दोनों महंत की लाश पड़ी देखी। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना प्रशासन को दी। एसपी के निर्देश पर बेनीपट्टी अनुमंडल के सर्किल इंस्पेक्टर सहित चार थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस टो पुलिस हत्या के सभी पहलुओं पर अनुसंधान कर रही है। मंदिर के महंत की हत्या की खबर के बाद वहां के ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और काफी संख्या में लोगों की भीड़ मंदिर में जमा हो गई।
मंदिर के मुख्य पुजारी नारायण मुखिया ने पुलिस को बताया की खिरहर गांव का ही दीपक चौधरी साधुओं की हत्या की घटना को अंजाम दिया है। उन्होने बताया की मंगलवार की रात 1 बजे दीपक ने दोनों साधुओं की कुदाल से काटकर सिर को धड़ से अगल कर दिया । उन्होने बताया की हत्या करने के बाद वह साधुओं के सिर व धड़ को वहां के कमरों व भूसे के ढेर में छिपाकर फर्श पर गिरे खुन को साफ कर रहा था। इसक दौरान उन्होने उसे देख लिया। शोर मचाने पर वह वहां से भाग निकला। पुलिस पुजारी के बयान पर मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी में जूटी है।