Madhubani।

जिले के नेपाल से सटे इलाके मधवापुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात नकाबपोश अपराधियों ने एक घर पर धावा बोलकर 25 लाख से अधिक संपत्ति की लूटपाट कर भाग निकले। अपराधियों ने लूटपाट के दौरान घर के 2 महिलाओं सहित छह लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गृह स्वामी सिराजुल हक के अनुसार सोमवार की रात करीब 1:30 बजे 18-19 की संख्या में पहुंचे नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों ने पहले उन्हें डरा धमका कर लूटपाट शुरू कर दी। दहशत फैलाने को लेकर अपराधियों द्वारा पहले बम विस्फोट किया गया। इसके बाद गृह स्वामी को घायल कर नगद समेत आभूषण लूट कर फरार हो गए। अपराधियों के हमले में गृह स्वामी के अलावे कुल 6 लोग घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें 2 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें डीएमसीएच दरभंगा भेजा गया है। घटना की सूचना पर एसपी के आदेश अनुसार चार थाने की पुलिस को घटना की जांच के लिए लगाया गया है।