रांची।
चुनाव आयोग ने मंगलवार को झारखंड की मधुपुर विधानसभा उप चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। चुनाव अायोग की जारी अादेश के तहत मधुपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा। उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होते ही 23 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन पत्र 30 मार्च तक भरे जाएंगे। जबकी 31 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नामांकन वापसी की तारीख 3 अप्रैल निर्धारित की गई है। मतगणना दो मई को होगी।
उल्लेखनीय है कि मधुपुर सीट झामुमो विधायक मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के कारण 3 अक्टूबर से खाली है। मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होते ही झारखंड में महागठबंधन और एनडीए के नेता इस सीट पर अपनी -अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस सीट पर होनेवाला उपचुनाव बेहद ही दिलचस्प होगा। हेमंत सरकार की साख भी इस सीट पर टिकी है। उल्लेखनीय हो कि मधुपुर विधानसभा सीट विधायक हाजी हुसैन के निधन के बाद से खाली है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हाफिजुर अंसारी को बिना विधायक ही मंत्री बनाया है।