रामगढ़। पुलिस और चाइल्ड लाइन की तत्परता से पांचवी कक्षा की एक नाबालिग छात्रा को बाल विवाह की कुरीति का शिकार होने से बच गई। बाल विवाह की सूचना पर पुलिस, चाइल्ड लाइन व बाल कल्याण समिति की टीम ने बुधवार को मौके पर छापेमारी की। शादी रुकवाया और नाबालिक तथा उसके परिजनों को रामगढ़ थाना लाया गया। फिर नाबालिक को चाइल्डलाइन के आश्रय में दे दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग के बड़े चाचा ने 7 दिन पहले जबरन उसकी मांग भर दी थी। यह मामला जब समाज में आया, तब नाबालिक के परिजनों को काफी शर्मिंदगी महसूस हुई। इसके बाद नाबालिग के माता-पिता आनन-फानन में उसकी शादी कराने का फैसला लिया और उसकी शादी गिरिडीह के एक नाबालिग युवक के साथ निर्धारित कर दी थी।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मुन्ना पांडेय ने बताया कि सूचना मिली थी कि मांडू प्रखंड की रहने वाली एक नाबालिग की शादी रचाई जा रही है।चाइल्ड लाइन की सूचना पर रामगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से बड़कागांव इलाके में छापेमारी की गई ।समिति ने शादी रूकवाते हुए नाबालिक के परिजनों को थाने पर लाया गया है।उन्होंने बताया कि नाबालिग छात्रा को फिलहाल चाइल्ड लाइन के आश्रय में दिया गया है।