Jehanabad : जिले में बुधवार काे नदी में नहाने गये तीन छात्राें की डूबने से माैत हाे गयी। घटना जिले के टेहटा थाना अंतर्गत वागवार गांव की है। मृतक तीनों स्कूली छात्रों में बागवार गांव निवासी 14 वर्षीय मुस्तकीम, मीरा बीघा गांव निवासी 15 वर्षीय आदिल, अजीमाबाद गांव निवासी 16 वर्षीय रेहान है।
जानकारी अनुसार तीनों स्कूली छात्र अपने पांच साथियों के साथ स्कूल में छुट्टी के बाद गांव के पास यमुना नदी में नहाने गए थे।इनमें से तीन बच्चे नदी में नहाने के लिए कूद गए, जबकि दो बच्चे नदी के किनारे पर रुक गए। नहाने के क्रम में एक बच्चा नदी में डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए उसके दो और साथी नदी के गहरे पानी में चले गए और डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। तीनों को डूबता देख दोनों ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। दोनों बच्चों ने गांव पहुंचकर हो हल्ला करके लोगों को घटना की सूचना दी। फिर फौरन स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई। काफी मशक्कत के बाद दो बच्चों के शव को बाहर निकाला गया ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को नदी से निकाला गया। घटना से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टेहटा थाने की पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दियाा है।
नदी में नहाने के दौरान डूबकर तीन बच्चों की हुई मौत पर सीएम ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।