Bhagalpur: जिले के सन्हौला पुलिस को शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर बिहार-झारखण्ड बॉर्डर स्थित वैसा पुल के पास से एक बोलेरो और एक सूमो गाड़ी से 466 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी भागने में सफल हो गया।
सन्हौला थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखण्ड से दो गाड़ी शराब की लम्बी खेप लेकर आ रही है। मौके पर बिहार के सन्हौला थाना बॉर्डर स्थित वैसा गांव के पास पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस को देखते ही दोनों गाड़ी के चालक गाड़ी को सड़क पर खड़ा कर भाग गया।
दोनों गाड़ी की जांच हुई तो 52 पेटी में ब्लेक डॉग कम्पनी 750 एमएल का 72 बोतल, 375 एमएल का 456 बोतल, 180 एमएल का 240 बोतल, रॉयल स्टेज कम्पनी का 375 एम एल का 408 बोतल, इंपीरियल ब्लू कम्पनी 375 एमएल का 120 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ, जिसमें विदेशी शराब का कुल मात्रा 466 लीटर किया गया है। दोनों वाहन और बरामद शराब को जब्त कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।