Begusarai: साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में जीप चालक ब्रजेश कुमार यादव अपहरण मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। अपहृत चालक को पूर्णिया जिला से सकुशल बरामद कर लिया गया है। अपहरण करने में शामिल पूर्णिया निवासी दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खरहट निवासी स्वीटी देवी ने थाना में आवेदन देकर अपने पति ब्रजेश यादव के अपहरण की शिकायत किया था। जिसमें कहा गया था कि ब्रजेश यादव चार दिसम्बर की सुबह जीप चलाने घर से मल्हीपुर की ओर निकले। लेकिन अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर पूर्णिया स्टेशन के पास किसी रूम में रखा है।
उन्होंने अपहरणकर्ता द्वारा दो लाख रूपये की मांग करने की बात कही थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए अपहृत की बरामदगी एवं मामले के उद्भेदन के लिए बलिया डीएसपी विनय कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार, थाना सशस्त्र बल एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया था।
टीम ने आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए छापेमारी कर अपहृत चालक ब्रजेश कुमार यादव को सकुशल बरामद कर लिया। इस घटना में आरोपी पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे कॉलोनी निवासी सुभाष कुमार एवं पूर्णिया के ही सदर थाना क्षेत्र के चम्पा टोला निवासी अनिकेत चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा किए गए पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। दोनों ने बताया है कि पूर्व में दो लाख 20 हजार रूपये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस एवं परिजनों ने अपहृत जीप चालक ब्रजेश कुमार यादव के बरामद होने पर राहत की सांस ली है।