Araria: कुसहा त्रासदी के बाद पिछले 15 वर्षों से ट्रेनों के परिचालन की आस का बाट जोह रहे फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड और 89 वर्षों के बाद फारबिसगंज-दरभंगा रेलखंड पर शीघ्र ही दो एक्सप्रेस जोड़ी प्रतिदिन दौड़ेगी। सीआरएस के इंस्पेक्शन में हरी झंडी मिलने के बावजूद ट्रेनों के परिचालन शुरू नहीं होने से सीमा क्षेत्र में लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा था और आंदोलन का रूप लेता जा रहा था। इसी क्रम में पिछले दिनों अररिया,सुपौल,सहरसा,दरभंगा समेत कई जिलों के लोगों ने ट्वीटर पर ट्रेन का परिचालन शुरू करने को लेकर ट्रेंड चलाया था। जिसमे 22 हजार से अधिक लोगों ने ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री,रेलमंत्री,रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सहित जनप्रतिनिधियों से इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन शुरू करने की गुहार लगाई थी।
परिणाम स्वरूप रेलवे बोर्ड में ट्रेनों के परिचालन को लेकर फंसा प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। फिलहाल दो एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को रैली बोर्ड द्वारा मंजूरी दी गई है,लेकिन ट्रेन का परिचालन कब से शुरू होगा।इसकी तिथि तय नहीं की गई है।रेलवे मंत्रालय के रेलवे बोर्ड की ओर से दानापुर-जोगबनी डेली एक्सप्रेस और जोगबनी-सहरसा डेली एक्सप्रेस ट्रेन को भाया ललितग्राम और फारबिसगंज होते हुए फिलहाल परिचालन के लिए मंजूरी मिली है।
केन्द सरकार के रेलवे मंत्रालय के रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा की ओर से बकायदा इसको लेकर पत्र भी जारी कर दिया गया है।पत्र में ट्रेन का परिचालन कब से शुरू होगा,इसका कोई जिक्र नहीं है।दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस डेली दानापुर से सुबह छह बजकर दस मिनट में खुलेगी और दोपहर बाद 3 बजकर 45 मिनट में जोगबनी पहुंचेगी।
जोगबनी से यह ट्रेन सुबह पांच बजे खुलकर दोपहर बाद 3 बजकर 45 मिनट में दानापुर पहुंचेगी।दानापुर और जोगबनी के बीच इस ट्रेन का स्टॉपेज पाटलिपुत्र,हाजीपुर,मुज्जफरपुर,समस्तीपुर,दरभंगा,सकरी,झंझारपुर,निर्मली,सरायगढ़,ललितग्रम,फारबिसगंज स्टेशन पर दिया गया है।वही प्रतिदिन चलने वाली जोगबनी-सहरसा डेली एक्सप्रेस जोगबनी से शाम 4 बजकर 30 मिनट में खुलेगी और फारबिसगंज, ललितग्राम,सरायगढ़, सुपौल रुकते हुए सहरसा रात 9:40 में पहुंचेगी। जबकि सहरसा से यह ट्रेन रात 11:55 में खुलकर सुबह 4:00 बजे जोगबनी पहुंचेगी।
रेलवे बोर्ड की ओर से संबंधित रेलवे जोनल और मंडल कार्यालय को पत्र की प्रतिलिपि प्रेषित कर सूचना दे दी गई है। हालांकि इस रेलखंड के दो महत्वपूर्ण स्टेशन नरपतगंज और राघोपुर में इन दोनो ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं दिया गया है, जिससे नरपतगंज और राघोपुर के रेल यात्रियों में खासा रोष देखा जा रहा है।