Araria: सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र में मंगलवार को पूर्व पैक्स अध्यक्ष 40 वर्षीय जाहिद हत्याकांड मामले में बुधवार को आक्रोशित लोगों ने हत्यारे की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 57 फोरलेन सड़क को घंटों जाम कर अक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाकर आगजनी की और ईस्ट वेस्ट कोरिडोर के तहत फोरलेन सड़क को घंटों जाम कर दिया।जाम के कारण सैकड़ों गाडियां सड़क के दोनों किनारे फंस गई।जिसके कारण सवारी गाड़ी में सवार यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
भीषण चिलचिलाती गर्मी के कारण बसों और अन्य सवारी गाड़ी पर सवार गर्मी के थपेड़ों में झुलसने को मजबूर थे।करीब पांच घंटे तक आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आवागमन को बिलकुल ठप्प कर दिया।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण पूर्व पैक्स अध्यक्ष मो.जाहिद के हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ पीड़ित परिवार वालों को मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे।प्रदर्शन के दौरान बीच बीच में आक्रोशितों द्वारा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
आक्रोशित प्रदर्शनकारी डीएम और एसपी के आने की मांग कर रहे थे।बाद में फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला,सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर,सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार समेत कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की उच्च स्तरीय जांच के साथ घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया।जाम छुड़वाने में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
हत्याकांड मामले में पत्नी बीबी झलकी ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया
जाहिद हत्याकांड मामले में पत्नी बीबी झलकी ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया है और घटना के पीछे पूर्व से चल रहे जमीन विवाद को कारण बताया। मामले में फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।केस के अनुसंधनकर्ता सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार प्रसाद को बनाया गया है। मृतक मो.जाहिद की पत्नी ने अपने फर्द बयान में बताया कि उनके पति कल बीते मंगलवार को घोड़े से मिस्त्री को लाने के लिए घर से निकला था और उनके पीछे पीछे ही मो.तहसीम,मो.सरफराज,मो. सज्जाद,मो.अकबर,मो. अंजर,मो.ताजुद्दीन,मो.अकबर और मो.दिलबर निकला था।
थोड़ी ही देर के बाद डोरिया में मक्का के खेत में पति के मारकर फेंक देने की सूचना मिलने पर मौके पर घायलावस्था में मिलने की बात कही। आम के बगीचे में खून से लहू लुहान अवस्था में अज्ञात के द्वारा लेटाया गया था।जिसके बाद गाड़ी से पति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।पति के हाथ पैर टूटे और पूरे शरीर में गहरे जख्म के निशान होने की बात एफआईआर में की गई है। तलवार,चली और गरहैल से मार मारकर हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है।
एफआईआर में 15 दिन पहले भी मारपीट आरोपियों द्वारा किए जाने और सिमराहा थाना में लिखित जानकारी दिए जाने की बात एफआईआर में की गई है।ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब 15 दिन पहले मारपीट का लिखित आवेदन सिमराहा थाना में दिया गया था तो पुलिस ने उस आवेदन के आलोक में समय रहते क्यों नहीं सख्त कार्रवाई की।