banka: बांका-पोखरिया मुख्य मार्ग पर दुधारी पुल समीप सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में दो महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि घटना में तीन महिला समेत चार लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये। मृतकों में जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत काला विशनपुर गांव की शारदा देवी(65 ) पति फूलेश्वर पासवान, प्रसादी याद व(70 ) पिता स्व. झापड़ यादव व जमुई जिले के ही दुबरातरी गांव की उषा देवी(45 ) पति बालदेव राम के नाम शामिल है। घटना में ऑटो पर सवार जमुई जिला के काला विशनपुर गांव की तारा देवी, मंजू देवी, चंपा देवी व एतवारी पासवान गंभीर रुप से जख्मी हो गये।
जानकारी के अनुसार जमुई जिला से एक ऑटो तेज रफ्तार से बांका की ओर आ रही थी। इसी दौरान घटनास्थल के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक ताड़ के पेड़ से जा टकरायी। जिसमें उक्त तीनों की मौत मौके पर ही हो गयी। इस घटना के बाद ऑटो चालक मौके पर से फरार होने में कामयाब रहा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद शारदा देवी, प्रसादी यादव व उषा देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं तारा देवी व मंजू देवी की गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया। जबकि एतवारी पासवान व चंपा देवी का इलाज जारी है।
जख्मियों ने बताया कि सभी जमुई से झारखंड के गोड्डा में मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप में आंख का ऑपरेशन कराने जा रहे थे। इसी बीच यह घटना घट गयी। उधर थानाध्यक्ष शंभू यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक के द्वारा तीन लोगों की मौत की पुष्टि की गयी। अन्य जख्मियों का इलाज किया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।