साहिबगंज। साहिबगंज के बोरियो मे एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी को टुकड़े टुकड़े मे कर उसे घने जंगल मे फेक दिया ।जब उस शव को जानवर अपना भोजन बना रहे थे त कुछ लोगो की नजर उस पर गया ।वस्त्र और अन्य चीज की मदद से मृत शरीर की पहचान बोरियो निवासी दिलदार अंसारी की पत्नी रबिका पहाड़ी के रूप मे की गई।
झारखंड मे दोहराई गई श्रद्धा हत्या कांड, मृतक पहाडिन समुदाय की थी
पुलिस ने दिलदार अंसारी को हिरासत मे लेकर पुछ ताछ आरम्भ कर दी है।दिलदार ने अपराध को स्वीकार कर लिया है। दिलदार की यह अमानवीय कार्य श्रद्धा हत्या कांड की झारखंड मे याद ताजा कर दी है।जैसा की पुलिस ने बताया है की बोरियो पुलिस को यह सुचना मिली की बोरियो मेंथा मोमिन टोला के समीप एक बन्द घर के समीप एक बोरा मे मानव शव पड़े हुए जिसे जानवर अपना निवाला बना रहे है।पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर अपनी कार्रवाई प्रारम्भ की। बन्द बोरे से महिला शरीर के क्षत विक्षत बारह टुकड़े मिले।महिला के सिर और वस्त्र से आस पास के लोगो ने शव की पहचान दिलावर की पत्नी रिकार्ड पहाड़ी के रूप मे की।दिलदार को तुरंत पुलिस ने हिरासत मे लेकर पूछताछ आरम्भ कर दी ।पुलिस की सख्ती पर दिलदार ने अपराध स्वीकार कर लिया है।उसने अपनी दूसरी की हत्या के अपराध को स्वीकार कर बताया है की रबिका से कुछ बात को लेकर झंझट चल रहा था। उसने रिकार्ड की धारदार हथियार से हत्या कर शव को टुकड़े कर बोरे मे भर कर फेंक दिया था ।वह शव के टुकड़े टुकड़े को अलग अलग फेंकना चाह रहा जिससे पता नही चले परन्तु जानवर ने उसे बाहर निकाल दिया।
पति ने अपनी दूसरी पत्नी की हत्या कर बारह टुकड़े कर फेंका,गिरफ्तार
इस घटना से साहिबगंज जिले में दिल दहला देने वाली घटना बन गई है।मालूम हो की दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड जैसे ही वारदात जिले के बोरियों में अंजाम दी गई है। एक अपराधी ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को 12 टुकड़ों में काट दिया और जंगल में ले जाकर फेंक दिया। आरोपी का नाम दिलदार अंसारी है। वहीं, पुलिस ने मृतका की पहचान कर ली है। उसका नाम रबिका पहाड़िया है और उसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार कर लगातार पुछ ताछ कर रही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही साहिबगंज जिला के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा और चिकित्सकों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। मृतका रबिका पहाडिन दिलदार अंसारी की दूसरी पत्नी है। पहाड़ी युवती की हत्या के मामले में दिलदार अंसारी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस घटना की जांच में जुटी
पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि आरोपी ने महिला को किसी कटर के माध्यम से काटकर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए है, हालांकि अभी इसकी जांच चल रही , जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि महिला को धारदार हथियार या कटर से काटा गया है ।इस घटना की घोर निंदा की जा रही है।वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि हत्या की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। वहीं, झारखंड की सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने इस निर्मम हत्या को शर्मनाक करार देते हुए साहिबगंज और संथाल परगना की पुलिस को संजीदगी से कार्य करने की सलाह दी , और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की ।
उन्होंने कहा कि अभी तक की जानकारी के मुताबिक दिलदार अंसारी ने रुबिका से दूसरी शादी की थी। पिछले कुछ दिन से रुबिका गायब थी। शनिवार शाम रुबिका के परिवार के सदस्यों ने बोरियो थाना को उसके लापता होने की जानकारी दी। शनिवार रात एक महिला के शरीर के टुकड़े बरामद किए गए। महिला की हत्या के बाद उसके शव को इलेक्ट्रिक कटर जैसे किसी धारदार यंत्र से काटा गया है। रविवार सुबह से सर्च ऑपरेशन जारी है। इसमें डॉक्टर की टीम को भी शामिल किया गया है। साथ ही डॉग स्क्वायड भी शामिल है।
पिछले कुछ दिन से रुबिका गायब थी
उन्होंने कहा कि अभी तक की जानकारी के मुताबिक दिलदार अंसारी ने रुबिका से दूसरी शादी की थी। पिछले कुछ दिन से रुबिका गायब थी। शनिवार शाम रुबिका के परिवार के सदस्यों ने बोरियो थाना को उसके लापता होने की जानकारी दी। शनिवार रात एक महिला के शरीर के टुकड़े बरामद किए गए। महिला की हत्या के बाद उसके शव को इलेक्ट्रिक कटर जैसे किसी धारदार यंत्र से काटा गया है। रविवार सुबह से सर्च ऑपरेशन जारी है। इसमें डॉक्टर की टीम को भी शामिल किया गया है। साथ ही डॉग स्क्वायड भी शामिल है।
एसपी ने बताया कि रुबिका के प्रेमी दिलदार के सभी संबंधियों के घर पर छापा मारा गया है। दिलदार के परिजनों की निशानदेही पर मुख्य आरोपित दिलदार के मामा मो. मोइनुल अंसारी के घर से हत्या में प्रयुक्त दो धारदार हथियार बरामद किए गए हैं। हालांकि मो. मोइनुल अंसारी मौके से फरार हो गया। शव के बरामद हिस्सों की बोरियो सीएचसी प्रभारी डॉ. सलखु चंद हांसदा और डॉ. विनोद कुमार बोरियो की टीम ने मानव अंगों के रूप में पहचान की है। घटनास्थल से एक अंगुली, एक कंधा, एक कूल्हा, एक हाथ, पीठ का निचला हिस्सा, फेफड़ा एवं पेट के अंश मिले हैं।
साहिबगंज के बोरियो में रबिका पहाड़िन हत्याकांड की जांच करेगी एसआईटी
बोरियो थाना क्षेत्र के गोंडा पहाड़ की रहने वाली रबिका पहाड़िन की हत्या कर शव को टुकड़ों में करने के मामले में डीआइजी ने रविवार को जांच के लिए एसआईटी गठित की है। वहीं, साहिबगंज एसपी इस मामले का पर्यवेक्षण करेंगे। इस मामले का अनुसंधान करने के लिए साहिबगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र दुबे को नामित किया गया है। डीआईजी ने एसआईटी को निर्देश दिया है कि यह विशेष जांच दल त्वरित गति से कांड का अनुसंधान कर ससमय न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करें एवं स्पीडी ट्रायल के लिए न्यायालय में अभ्यावेदन समर्पित करें।