अररिया। फारबिसगंज के सदर रोड स्थित स्वर्णाभूषण की दुकान पीएम ज्वेलर्स में कर चोरी मामले को लेकर जीएसटी टीम की ओर से चले सात घंटे से अधिक की छापेमारी के बाद मिलान के दौरान कागजात उपलब्ध नहीं कराये जाने पर दुकान में रखे 3.45 करोड़ के स्वर्णाभूषण को शनिवार को जब्त कर लिया गया है।
शुक्रवार को देर शाम तक जीएसटी चोरी को लेकर वाणिज्य कर विभाग की जीएसटी टीम ने संयुक्त आयुक्त विजय कुमार के नेतृत्व में सहायक आयुक्त राजीव रंजन सिंह,अश्विनी प्रसाद,राहुल कुमार के साथ आधा दर्जन कर्मचारियों ने मुख्यालय के आदेश पर छापेमारी की थी।छापेमारी में स्थानीय फारबिसगंज थाना पुलिस भी सक्रिय रही।
छापेमारी के दौरान स्टॉक और उनसे सम्बंधित कागजातों को सात घण्टे से अधिक समय तक खंगाला गया।जिसके बाद मिलान किया गया और मिलान में 3.20 करोड़ के स्वर्णाभूषण और करीबन 25 लाख का चांदी के किसी तरह के कोई कागजात उपलब्ध छापेमारी टीम को नहीं कराया गया।जिसके बाद उन आभूषणों को जीएसटी की टीम ने जब्त किया।
हालांकि प्रतिष्ठान के मालिक रजनीश बेगानी ने टीम के समक्ष सारे के कागजात उपलब्ध होने और उन कागजातों के चार्टेड अकाउंटेंट के पास मौजूद होने का दावा किया। उन्होंने टीम को बताया कि ऑडिट के लिए सारे कागजात सीए के पास उपलब्ध है। जीएसटी की टीम ने सारे माल को जब्त करने के बाद सुनवाई के लिए सोमवार की तिथि निर्धारित की है। सोमवार को कागजात उपलब्ध कराने के साथ कर चोरी मामले में सुनवाई और फिर पेनाल्टी लगाये जाने की जानकारी टीम की ओर से दी गयी है।
फारबिसगंज के कपड़ा के प्रतिष्ठान जुपिटर स्टोर में भी इससे पहले जीएसटी चोरी को लेकर छापेमारी की गई थी,जिसमे जीएसटी चोरी की बात सामने आई थी।तत्क्षण ही जुपिटर स्टोर के मालिक ने टैक्स जमा करने के साथ लगे पेनाल्टी की राशि को जमा करवाया था।इसके बाद स्वर्णाभूषण की दुकान में हुई छापेमारी ने बाजार में खलबली मचा दी है।जीएसटी कर चोरी करने वालों में हड़कंप मचा है।