पूर्णिया। जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या (एनएच)-57 पर दार्जिया बाड़ी के समीप सोमवार सुबह हुई एक भीषण सड़क हादसे में आठ मजदूरों की मौत हो गई। जबकि पांच मजदूर घायल हो गए। जानकारी अनुसार ट्रक अगरतला से जम्मू-कश्मीर लोहे की पाइप लेकर जा रही थी। इस दौरान दार्जियाबाड़ी के समीप चालक को झपकी आने के कारण ट्रक सड़क पर पलट गई। जिसमें आठ मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच मजदूर घायल हो गए। इनमें से दो की स्थिति गंभीर है। मृतकों में ईश्वर लाल, वसु लाल, काबा राम, कांति लाला, हरीश, मनी लाला, दुष्मंत, एक अज्ञात शामिल हैं। सभी मृतक राजस्थान के उदयपुर खैरवाड़ा के बताए जा रहे हैं। यह लोग ट्रक में सवार थे। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस के मुताबिक हादसा सोमवार सुबह करीब पांच हुआ। चालक को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ। ट्रक में बोरवेल का सामान लदा था। लोहे के पाइप के नीचे दबने से मजदूरों की मौत हो गई। बचाव एवं राहत कार्य जारी है। जेसीबी से ट्रक को उठाया गया है। सभी शव जलालगढ़ थाने पहुंचाए गए हैं। सर्किल बी इंस्पेक्टर राजकिशोर शर्मा के नेतृत्व में राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। मौके पर जेसीबी से ट्रक को उठाया गया है। दबे हुए मजदूरों को निकाला जा रहा है।