पटना। बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल के सुपौल बाजार में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) शाखा से गुरुवार की शाम अपराधियों ने करीब 55 लाख से अधिक रुपये लूट लिए। पांच की संख्या आए बदमाशों में से एक ने हेलमेट लगा रखा था तो चार ने मास्क लगा रखा था। बाइक सवार बदमाशों ने बैंक के गेट पर पहुंचते ही फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। दस मिनट के अंदर वारदात को अंजाम देकर सभी बदमाश कोठीपुल की ओर फरार हो गए। बदमाशों ने बैंककर्मी संतोष कुमार यादव के साथ पहले मारपीट की। कैशियर राकेश कुमार पासवान की कनपटी पर पिस्टल सटा दिया। इसके बाद बदमाशों ने कैशियर के केबिन से सारे रुपये बोरा में भर लिया।
पिस्टल के बल पर कैशियर से लाकर रूम खुलवाया और सारे रुपये लूट लिए। बदमाशों ने बैंक के अंदर रुपये जमा करने आए एलएनटी फाइनेंस के शिवनगर घाट शाखा के कर्मी मंजीत कुमार के एक लाख 68 हजार 250 रुपये, सूर्यकांत प्रकाश से एक लाख 30 हजार पांच सौ रुपये, गंडोल शाखा के शशि रंजन कुमार से दो लाख 53 हजार 450 रुपये और भूपेंद्र कुमार से दो लाख 44 हजार आठ सौ रुपये लूटकर फरार हो गए। फाइनेंस कार्यालय के सभी कर्मी रुपये लेकर बैंक में जमा करने पहुंचे थे। घटना से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है। बिरौल एसडीपीअे मनीष चंद्र चौधरी के नेतृत्व में नाकेबंदी की छापेमारी की जा रही है। आस-पास के थानों में सघन वाहन चेकिंग चलायी जा रही है।एसडीपीओ बैंक पहुंचकर जायजा लिया। बैंक में लगे सीसी कैमरा को चेक करने उपरांत कर्मियों से जानकारी ली। इसके बाद थानाध्यक्ष को कई आवश्यक निर्देश दिया।
बैंक से कुल कितनी राशि की लूट हुई है, इसे जानने के लिए बैंक मैनेजर शैलेश कुमार झा अपने कैश का मिलाने करने में जुटे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा है कि बैंक और ग्राहक से लगभग 55 लाख की लूट हुई है। साढ़े पांच बजे एसएसपी अवकाश कुमार बैंक पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। बैंक सहित आसपास के कई सीसीटीवी को खंगाला। मामले के पर्दाफाश के लिए उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को सघन छापेमारी करने का निर्देश दिया।