नालन्दा । बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से शुक्रवार को अपराध कर्मियों के द्वारा कैश बॉक्स को बाहर निकाल कर लगभग 33 लाख रुपए चोरी करने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। चोरी की घटना को कैश लोडिंग करने वाली सीएमएस कंपनी के संबंधित कर्मियों की मिली भगत से अंजाम दिया गया था। मामले में पुलिस ने सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगलकुआं निवासी (सीएमएस कंपनी के कर्मचारी सीआरए) अमरजीत कुमार, सिलाव थाना क्षेत्र के दरियासराय गांव निवासी दीपक कुमार, सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगल कुआं बॉलीपर निवासी राकेश कुमार, व मोनू कुमार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कैश 31 लाख 78 हजार, मेन वोल्ट का डायलर, कटर, पेचकश, बैग, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल सेट बरामद किया है।
नालन्दा एसपी अशोक मिश्रा ने शनिवार के दिन प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया कि शुक्रवार दोपहर बैंक की ओर से इसकी जानकारी दी गई थी। एटीएम में लगभग ₹33 लाख मौजूद थे। शुक्रवार के दिन 2 बजे 17 लाख रुपए सीएमएस के कर्मियों के द्वारा डाला गया। पूर्व से ही एटीएम में 16 लाख रुपए मौजूद थे। 33 लाख रुपये की चोरी करने की बात सामने आई। घटना को लेकर डीएसपी सदर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। दिनदहाड़े हुए इस घटना को लेकर पुलिस ने गंभीरता पूर्वक अनुसंधान को आगे बढ़ाया और तकनीकी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सीएमएस कर्मियों से पूछताछ की गई। जिसकी निशानदेही के बाद 12 घंटे के अंदर इस कांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया।
एसपी ने बताया कि कैश लोडिंग करने वाली सीएमएस कंपनी के संबंधित कर्मियों ने मछली मार्केट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से घटनास्थल वाले एटीएम में ₹17 लाख डालने हेतु प्राप्त किए गए एटीएम के पासवर्ड को पूर्व की योजना के अनुसार अपराध कर्मी राकेश कुमार एवं मोनू कुमार को उपलब्ध करा दिया। जिसके बाद उक्त दोनों बदमाशों ने मोटरसाइकिल लेकर बिहार थाना क्षेत्र के कचहरी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पहुँचा। जहां शटर को बंद कर अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को पहले काट दिया एवं पासवर्ड का सहारा लेते हुए कैश ट्रे को एटीएम से बाहर निकाल लिया और उसमें रखे ₹3178000 को निकाल कर बैग में भरकर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एटीएम का लॉक वाले कवर, कैमरा का तार काटने वाला कटर, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, हेलमेट सहित अन्य सामानों को सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगल कुआं स्थित अभियुक्तों के घर से बरामद कर लिया है।छापेमारी में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी, बिहार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, एसआई मुरली मनोहर आजाद, चंदन कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
एसपी ने बताया कि एटीएम में पैसा डिपॉजिट करने के वक्त 6 डिजिट का पासवर्ड सीएमएस कर्मी को उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें दो कर्मियों को तीन तीन डिजिट बताई जाती है। ताकि पैसे चोरी की घटना घटित न हो। बाबजूद इस मामले में अमरजीत कुमार और दीपक कुमार ने पैसे डालने के वक्त दिए गए पासवर्ड को मोनू कुमार और राकेश कुमार को बता दिया गया। जिसके बाद कारण यह घटना घटित हुई थी।