धनबाद। निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कापासारा आउटसोर्सिंग परियोजना में गुरुवार को कोयला के अवैध खनन के दौरान चाल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मलबे से शव को निकालकर उनके साथी लेकर फरार हो गए हैं।जख्मी व्यक्ति का इलाज किसी निजी अस्पताल में कराने की सूचना है। हादसे में जिनकी मौत हुई है उनमें से एक कमारडीह का रहनेवाला है।जबकि दुसरा मुग़मा क्षेत्र का रहनेवाला बताया जा रहा है।जख्मी व्यक्ति कमारडीह का रहनेवाला है। हालांकि ईसीएल सहित आउटसोर्सिंग प्रबंधन और पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में लोग कोयला उत्खनन करने खदान में उतरे थे। वह आउटसोर्सिंग परियोजना के पश्चिम दिशा की ओर बने मुहाने के अंदर कोयला काटने में जुटे थे। इस दौरान चाल गिरने से मलबे में दबकर दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। निरसा क्षेत्र में पूर्व में भी कापासारा ओसीपी,गोपिनाथपुर ओसीपी,दहिबाड़ी में अवैध खनन में दर्जनों मजदूरो की मौत चॉल धसने से हो चुकी है।बाउजूद इसके अवैध कोयला खनन रोकने का काम पुलिस द्वारा नही किया जाता है।पुलिस की मिलीभगत से निरसा क्षेत्र के बन्द कोयला खदानों से सेकड़ो मजदूरो को मौत के मुहाने में भेज कर अवैध कोयला कटाई कोयला माफिया द्वारा करवाया जाता है।