रांची।
जेएससीए स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी-20 मैच को लेकर झारखंड के खेल प्रेमियों में अजीब उत्साह है। बुधवार को भी काउंटरों पर टिकट के लिए होड़ मची रही। जबकि दूसरी ओर टिकटों की कालाबाजारी होने की भी सूचना है। कई दलाल इसके लिए सक्रिय हैं। 900 रूपए का टिकट 2000 रूपए में बेचने की बात सामने आ रही है। पुलिस इस मामले में एक युवक को पकड़ा है।

बुंडू के शैलेश कुमार ने बताया कि वह मंगलवार की रात से ही लाइन में लगकर टिकट के इंतजार में है। लेकिन 900 का टिकट नहीं मिल रहा है। जबकि स्थानीय कुछ युवक टीका 2000 में बेच रहे हैं। चतरा के दिनेश कुमार का कहना है कि वह टिकट के लिए कल ही रांची आए गए हैं। पर टिकट नहीं मिला। जानकारी अनुसार कुछ महिलाएं भी टिकट खरीद कर कालाबाजारी में जुटे युवकों को कुछ उंचे दाम में टिकट बेच रही हैं।
जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने बताया कि टिकटों की बिक्री 17 नवंबर तक होनी है। पर टिकट बचने पर 18 नवंबर को भी बिक्री होगी। टिकटों की कालाबाजारी पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।मालूम हो कि दोनों देशों की टीम गुरुवार को चार्टर विमान से रांची पहुंचेगी। इसके बाद वे होटल रेडिशन ब्लू में आराम करेंगे।