कोडरमा। पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई रोड सेफ्टी की बैठक में जिले मे 21 एक्सीडेंटल जगहों को चिन्हित किया गया। साथ ही वहां सड़क दुर्घटना की रोकथाम को लेकर आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया गया। एसपी ने बैठक में मौजूद परिवहन पदाधिकारी को कोडरमा व झुमरीतिलैया में दो टेंपो स्टैंड चिन्हित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर भी समीक्षा की गई साथ ही इस पर जल्द कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए। मौके पर एसपी ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर सभी तरह के एहतियाती उपाय किए जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, एसडीपीओ कोडरमा, तिलैया थाने के थाना प्रभारी, ट्रैफिक प्रभारी सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे
