कोडरमा। जिला कबड्डी एसोसिएशन की मेजबानी में तीन दिवसीय 17वीं झारखंड राज्य स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को सीएच हाई स्कूल मैदान में हुआ । प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक अमित यादव व पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव बिपिन कुमार सिंह,अध्यक्ष आर आर मिश्रा व ऑब्ज़र्वर तेज नारायण माधव के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। प्रतियोगित का शुभारंभ आर्कषक मार्च पास्ट से किया गया। मौके पर बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने कहा कि कोडरमा की धरती पर इस तरह के आयोजन होना गर्व की बात है। इस तरह के आयोजन से जिले को अलग मुकाम मिलेगा,वहीं खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर आगे की राह बना सकते हैं। वहीं शालिनी गुप्ता ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन होना पूरे जिले को राज्य के साथ साथ देश में कोडरमा को गौरवान्वित करेगा। मंच का संचालन नवीन जैन पंड्या,सोनाली कुमारी और जय गोपाल शर्मा ने किया।
प्रतियोगिता में झारखंड के सभी जिलों के बालक व बालिका वर्ग की टीम के साथ-साथ कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड से निबंधित चार क्लब सहित बालक वर्ग के 26 जिसमें कोडरमा,बोकारो,रांची,हजारीबाग, पाकुड़,जामताड़ा,दुमका,देवघर,गिरिडीह,रामगढ़,धनबाद,लातेहार,साहेबगंज,टाटा स्टील,ब्रह्मऋषी,पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम,खूंटी,विनोबा भावे खेल संघ,गढ़वा,चतरा, बोकारो सेल,लोहरदग्गा,बिरसा कबड्डी व पलामू व सरायकेला खरसावां व बालिका वर्ग की 20 टीमें जिसमें कोडरमा,बोकारो,रांची,जामताड़ा,दुमका,देवघर,धनबाद,लातेहार, रामगढ,साहेबगंज,टाटा स्टील,ब्रह्मऋषी, पश्चिम सिंहभूम,पूर्वी सिंहभूम,खूंटी,विनोबा भावे खेल संघ,गढ़वा,लोहरदग्गा, बिरसा कबड्डी व पलामू की टीमें शामिल है। प्रतियोगिता का समापन 5 जून को होगा।
प्रतियोगिता का आयोजन चार राउंड में होगी जिसमें लीग चरण सह नॉकआउट, सेमीफाइनल और फाइनल होगा,प्रतियोगिता के फाइनल का आयोजन 05 जून को आयोजित होगी। प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता पुरुस्कार के साथ कोडरमा जिला कबड्डी एसोसिएशन एवम प्रयोजक की और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिये अलग से पुरुस्कार रखा गया है। प्रतियोगता का बालक वर्ग में पहला मैच पलामू बनाम सेल बोकारो व बालिका वर्ग में गढ़वा बनाम टाटा स्टील खेला गया। ,मैच में ऑफिसियल के रूप में हैदर हुसैन, नवनीत सोनू,कृष्णा कुमार यादव,निधि शर्मा,रेशम तारा सहित जिले कबड्डी एसोसिएशन के ऑफिसियल शामिल है।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर कोडरमा जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष चैंपियनशिप कमेटी का चेयरमैन तौफीक हुसैन एवं जिला कबड्डी संघ के वरीय सह सचिव विजय कुमार साहू के अलावे जय गोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल सिंह, टेक्निकल हेड संजय कुमार यादव,समाजसेवी कैलाश चौधरी, ताहिर हुसैन,राखी भदानी,विशाल भदानी, सुनील कुमार साव, प्रवीण कुमार, सुनील यादव,आदि उपस्थित थे।