नालंदा।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर चूक हुई है। मुख्यमंत्री जनसंवाद यात्रा को लेकर नालंदा दौरे पर हैं। मंगलवार को नीतीश कुमार पावापुरी के वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान में शिरकत करने के बाद नानंद गांव पहुंचे। यहां किसी शरारती तत्व ने उनके सभा स्थल से थोड़ी दूर पर ही पटाखा फोड़ दिया। इससे अफरा-तफरी मच गई। गत दिनों पूर्व बख्तियारपुर में एक सिरफिरे युवक द्वारा हमला किए जाने के बाद उनकी सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है । बावजूद एक बारि फिर उनके जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान शरारती तत्वों ने कार्यक्रम स्थल के समीप पटाखा बम फोड़ दिया
वर्धमान पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सैनिक स्कूल होते हुए सिलाव प्रखंड के गांधी हाई स्कूल में पूर्व से निर्धारित जनसंवाद कार्यक्रम में आज पहुंचे। कार्यक्रम में शिरकत करने के थोड़ी देर बाद ही सिलाव के गांधी हाईस्कूल में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान एक सिरफिरे ने छोटा पटाखा वाला बम फोड़ दिया। पटाखा नीतीश कुमार से महज 15 से 18 फीट की दूरी पर फूटा। इसके बाद पंडाल में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत उस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई । जिसके बाद मामला शांत हुआ
पुलिस ने आरोपी के पास से माचिस और कई पटाखे भी बरामद हुए हैं । पकड़ा गया युवक इस्लामपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है । उसकी मंशा क्या थी पुलिस के अधिकारी इसकी जांच में जुटे हैं।