कोडरमा। जिले के नवलशाही थानान्तर्गत पंचखेरो जलाशय में नाव डूबने से उस पर सवार 7 बच्चे सहित 10 लोग डूब गए। इसमें नाव पर सवार प्रदीप सिंह (45) और नाविक रोहित कुमार तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए। जबकि प्रदीप सिंह के पुत्र शिवम सिंह(12), पुत्री पलक कुमारी(14), तथा सीताराम यादव(40) व उसके तीन बच्चे सजल कुमारी(12), हर्षल कुमार(14) और छोटी कुमार(6) तथा प्रफुल्ल सिंह के पुत्र राहुल कुमार(16) व अमित(14) की तलाश जारी है। सभी गिरिडीह जिले के घोडथम्बा ओपी के खेतो गांव के रहने वाले है। जलाशय में अधिक पानी की वजह से बचाव कार्य देरी से शुरू की गई। शाम 6 बजे रांची से पहुंची एनडीआरएफ की टीम लोगो की तलाश में जुटी है।

घटना को लेकर इलाके में शोक है। सूचना पर डीसी आदित्य रंजन, एसपी कुमार गौरव सहित एसडीपीओ अशोक कुमार, सीओ रामसुमन प्रसाद, इंस्पेक्टर श्रीराम पासवान, नवलशाही थाना प्रभारी पंचम तिग्गा तथा गिरिडीह जिले के पदाधिकारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर मौजूद थें। घटना की सूचना मिलते ही केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा व गिरिडीह जिले के डीसी आएसपी से बात कर राहत व बचाव कार्य शुरु कराने का निर्देश दिया
जानकारी अनुसार खेतो गांव के सभी बच्चे रविवार को छुट्टी की वजह से अभिभावको के साथ पंचखेरो डैम घुमने आए थे। वे सभी एक नाव पर डैम घूम रहे थे। इस बीच देखते देखते नाव बीच डैम में डूब गई। बताया जाता है कि बिना सेफ्टी के लकड़ी के नाव चलाया गया था। घटना के बाद खेतो गांव में मातम पसरा है। घटना में तीन परिवार तबाह हो गया।