गढ़वा। पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर शुक्रवार को शहर के बालिका उच्च विद्यालय के समीप हेरोइन का कारोबार करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक स्कार्पियो व 10.770 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया है। गिरफ्तार लोगों में शहर के अग्रवाल मोहल्ला निवासी अमितेश कुमार,नगवा मोहल्ले के मनीष कुमार शर्मा और मुबारक अंसारी शामिल है।
एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि शहर में नशीले पदार्थों के कारोबार की सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है । इस क्रम में एक स्कॉर्पियो के साथ हेरोइन का कारोबार करते तीन लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान तीनों के पैकेट से हेरोइन का पुड़िया बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इनके पास एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व स्कॉर्पियो भी बरामद हुई है। छापेमारी अभियान में एसडीपीओ अवध कुमार यादव के अलावा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ,एसआई सदानंद कुमार ,कृष्ण कुमार कुशवाहा, आशीष कुमार सिंह, संजय कुमार एएसआई अभिमन्यु कुमार सिंह व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
