गढ़वा।
मेराल थाना क्षेत्र के करकोमा गांव में बारिश की वजह से एक घर की दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई, जबकि हादसे में उसकी कथित प्रेमिका के दोनों पैर टूट गए। मृतक की पहचान सिरे गांव के सुरेंद्र मेहता उर्फ बाबूराम के रूप में की गई है। घटना शुक्रवार रात की है।
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी अनुसार सुरेंद्र अपनी प्रेमिका के साथ उस घर में था। इस दौरान यह हादसा हुआ। प्रेमी सुरेंद्र तीन बच्चों का पिता था और प्रेमिका को उसके पति ने परित्याग कर दिया है। प्रेमिका अपने रिश्तेदार के बेटे की शादी में सिरे गांव आई थी। बारात जाने के बाद प्रेमिका ने प्रेमी सुरेंद्र को बुलाई थी। फिर दोनों एक जर्जर खपरैल के मकान में चले गए थे। इस दौरान घर की दीवार गिर गई। घायल प्रेमिका की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग वहां पहुंचे और दोनों को मलबे से बाहर निकाला।