भागलपुर। वन विभाग में नौकरी का झांसा देकर कई लोगों से ठगी करने वाला युवक को शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार ठग मोहम्मद उस्मान बरारी का रहने वाला है। इशाक चक थाने की पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
जानकारी अनुसार शुक्रवार को फिर उस्मान एक वृद्ध व्यक्ति को अपने झांसे में लेकर एक हजार रूपए में वन विभाग में नौकरी दिलाने को लेकर समाहरणालय परिसर आया था। इसकी भनक लगते ही कई लोग वहां पहुंचकर युवक को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।
गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष चार पांच लोगों से पैसे की ठगी करने की बात स्वीकारा है। उसने यह भी बताया कि वह जयप्रकाश उद्यान और सुंदर वन में काम भी करता हूं । वहां से लकड़ियों को ढोया करता हूं । जिसके कारण वन विभाग की ही बात किया करता था। पीड़ित वृद्ध व्यक्ति ने बताया कि वह कर्ज लेकर बिजली बिल जमा करने जा रहा था। उसे नौकरी की जरूरत है, इसलिए वह युवक के झांसे में आ गया।
बताया जाता है कि ठग युवक जगदीशपुर, साहू परबता, कहलगांव, सबौर, खरमनचक आदि कई जगहों के युवकों को नौकरी का झांसा देकर अपने जाल में देकर ठगी किया है।