पटना।
पटना जंक्शन पर तैनात यंग टीटीई की मौत गुरूवार की रात इलाज के दौरान हो गई। इससे रेल कर्मियों में हड़कंप है। माना जा रहा है टिकट चेकिंग के दौरान वे कई यात्रियों के संपर्क में आए थे। कुछ ही दिन पूर्व उनकी शादी हुई थी। जानकारी अनुसार टीटीई को पटना जंक्शन पर टिकट चेक करने के लिए तैनात किया गया था। वे कोरोना काल में लगातार टिकट चेकिंग की ड्यूटी कर रहे थे। कुछ दिनो पहले कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मालूम हो कि पिछले तीन चार दिनो में पटना जंक्शन पर तैनात करीब दर्जन भर रेलकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए है। गुरूवार को भी तीन कर्मचारी पाॅजिटिव पाए गए थे। इधर यंग टीटीई की मौत से पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनो पर तैनात कर्मियों में भय व्याप्त हो गया है। टिकट चेकिंग स्टाफ में सबसे अधिक चिंता है।
रेल अधिकारियों के मुताबिक करबिगहिया रेलवे सुपर स्पेशलियिटी अस्पताल में रेल कर्मियों की कोरोना जांच की व्यवस्था है। जरूरत होने पर सुपर स्पेशलियिटी अस्पताल सहित दानापुर रेल अस्पताल में संक्रमित कर्मियों का इलाज होगा। दोनो अस्पतालो में कोरोना गाइड लाईन का सतर्कता से पालन किया जा रहा है।