धनबाद।

नाली विवाद को लेकर रविवार को दो पड़ोसियों में हुई हिसंक झड़प में चाकू के हमले में एक की मौत हो गई। जबकी तीन लोग घायल हो गए। घटना लोयाबाद थाना क्षेत्र अंतगर्त कनकनी 4 नम्बर की है। घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने घायलों को ईलाज के लिए जगजीवन नगर स्थित केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पक्ष सीताराम चौहान व उनके दो पुत्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान रोहन चौहान (26) के रुप में की गई है। घटना में मृतक के भाई रत्नेश चौहान भी घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार रोहन की अगले महीने शादी होनी थी।
जानकारी अनुसार लोयाबाद थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह सीताराम चौहान और उमेश चौहान के पुत्रों के बीच नाली को लेकर विवाद शुरु हुआ। इस बीच मामला मारपीट तक पहुॅच गई। जिसके बाद सीताराम चौहान के पुत्रों ने चाकू से उमेश चौहान के पुत्रों पर हमला कर दिया। जिसमें रोहन चौहान और रत्नेश चौहान दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने रोहन को मृत घोषित कर दिया।
युवक की हत्या से आक्रोशित मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया गया। आक्रोशित लोग आरोपियों को भीड़ के हवाले करने की मांग कर रहे थें। इस दौरान थाना के बेरेकेटिंग को भी आक्रोशित लोगों ने तोड़ दिया। वही तीन बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। लोगों की भीड़ ने हत्या के आरोपियों के घर में पत्थरबाजी भी की गई । हंगामे की सूचना पर कई थानों की पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर कैंप कर रही है। देर शाम सिटी एसपी आर रामकुमार, एसडीएम सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुच हंगामा कर रहे लोगो से त्वरित कार्रवाई की बात कह कर शांत करवाया।हालांकि अभी भी तनाव बना हुआ है।तनाव को देखते हुए पुलिस छावनी में थाना क्षेत्र को तब्दील कर दिया गया है। सिटी एसपी ने कहा कि नाली विवाद में युवक की हत्या की गई है।हत्या के दोषियों की गिरफ्तारी कर लिया गया है।स्थिति नियंत्रण में है।पुलिस बल फिलहाल तैनात रहेगी।