रामगढ़।
जिले के चिंतपूर्णी स्टील आयरन प्लांट में लोहा गलाने वाली भट्ठी में एक मजदूर गिर कर जिंदा जल गया। घटना बुधवार की देर रात की है। प्लांट में हुए बड़े हादसे के बाद कर्मचारियों ने प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ जमकर बवाल काटा। जबकि चरही व मांडू थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मांडू थाना प्रभारी मणिदीप ने बताया कि बिहार के बांका जिले का रहने वाला प्लांट का मजदूर विकास प्रसाद यादव भट्ठी के पास काम कर रहा था। इस दौरान वह भट्ठी में जा गिरा, जिससे उसका पूरा शरीर जलकर खाक हो गया। घटना की जांच की जा रही है।
हृदय विदारक घटना से सकते में आए मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर बवाल काटते हुए लाश उठने नहीं दिया। इस दौरान मजदूर मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा निर्धारित करने की मांग पर अड़ गए। मजदूरों का कहना था कि प्रबंधन की लापरवाही की वजह से घटना हुई है। इस दौरान पुलिस पहुंची। मजदूरों का आरोप है कि प्लांट प्रबंधन और पुलिसकर्मियों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी। जबकि पुलिस ने आरोप को बेबुनियाद बताया । बताया जाता है कि हादसे के बाद मजदूरों को प्लांट से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई। मुख्य गेट पूरी तरह से बंद कर दिया गया। यहां तक कि मजदूरों को खाना पानी भी मुहैया नहीं कराया गया।