नवादा । शहर के संजीवनी अस्पताल में प्प्ररसवसव दौरान सोमवार को एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने क्लिनिक में जमकर हंगामा मचाया। वही हंगामे से भयभीत अस्पताल संचालिका डॉ पिंकी बरनवाल परिवार सहित घर छोड़कर फरार हो गई । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के दौरान डॉ पिंकी बरनवाल की लापरवाही से जान चली गई।
जानकारी अनुसार नवादा नगर की रहनेवाली खुशबू कुमारी को प्रसव के लिए शहर के संजीवन अस्पताल में भर्ती कराया था। जंहा डॉक्टर के द्वारा गलत इलाज से उसकी मौत हो गई है। वहीं बच्चा स्वस्थ्य बताया जाता है। आक्रोशित परिजन ने बताया कि हॉस्पिटल के डॉक्टर की भारी लापरवाही का खामियाजा प्रसूति के लिए आई महिला को जान देकर चुकानी पड़ी है। उग्र परिजन ने बताया कि डॉ पिंकी एमवे सहित कई फर्जी कंपनी की दवा पैसे कमाने के लिए चलाती है यही वजह है कि गलत दवा के प्रयोग के वजह से उसकी पत्नी की मौत हुई है। प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भी हंगामा किया जा रहा है। परिजनों का मानना है कि पुलिस पैसा लेकर इस मामले को रफा-दफा कर देगी। नगर के बुद्धिजीवियों ने भी डॉक्टर पिंकी बरनवाल के विरुद्ध जांच कर उन्हें सजा दिलाने की मांग की है।