मुजफ्फरपुर। जिले के कांटी थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहबजपुर गांव में गुरुवार शाम गर्भवती महिला और उसके तीन बच्चे तालाब में डूब गए। ये लोग पशुओं का चारा लेने गए थे। तभी यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान रीमा देवी (30), रिचा कुमारी (06), राधिका कुमारी (04), प्रीति कुमारी उर्फ रोशनी (02) के रूप में हुई है।
शाहपुर पंचायत के मुखिया मिथिलेश पासवान ने शुक्रवार को बताया कि महिला घास काटने गई थी। उस दौरान फिसलने से यह हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रीमा देवी और उसकी बेटी रिचा कुमारी के शव को तालाब से बाहर निकाल लिया है। दो बच्चों की तलाश की जारी है। डीएसपी (पश्चिमी) अभिषेक आनंद का कहना है कि तालाब में डूबने से महिला और तीन बच्चों की मौत की सूचना मिली है। दो शव तालाब से निकाले गए हैं। दो बच्चों का खोजबीन चल रही है। हादसा कैसे हुआ, यह अभी साफ नहीं हो पाया है।
ग्रामीणों के मुताबिक भीम रजक मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। वर्तमान में उसका पैर टूटा हुआ है, जिससे वह घर पर ही रहता है। इस वजह से उसकी पत्नी और बच्चे ही घर का कामकाज संभालते थे।