Khunti News: सदर थाना क्षेत्र के महुआटोली निवासी तुरी मुंडा की दूसरी पत्नी मुगली मुंडाईन (23 ) और उनका एक वर्ष का बेटा 25 मार्च से लापता हैं। पत्नी और बच्चे के अचानक गायब हो जाने के बाद तुरी मुंडा ने स्वयं उनकी खोजबीन शुरू की। जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने 12 अप्रैल को खूंटी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।

खोजबीन के दौरान तुरी को पता चला कि 25 मार्च को उनकी पत्नी और बच्चा आखिरी बार दतिया के बिमला निवास के समीप रहने वाली एक महिला के पास देखे गए थे। तुरी मुंडा का आरोप है कि उक्त महिला उनकी पत्नी को अक्सर बहकाती थी और कहती थी कि क्यों बूढ़े आदमी से शादी की, तुम्हारी शादी मैं कहीं और करवा दूंगी या अच्छा काम दिला दूंगी।
तुरी मुंडा ने आरोप लगाया कि उसी महिला ने 25 मार्च को उनकी पत्नी को बहला-फुसलाकर कहीं बेच दिया है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने उस महिला से पूछताछ की, तो उसने कहा कि तुम्हें पत्नी और बच्चा चाहिए ना, उसके बाद हमें परेशान नहीं करोगे। तुरी ने इन बयानों को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया है। इसके बाद तुरी मुंडा ने 26 अप्रैल को दोबारा खूंटी थाना और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट खूंटी में आवेदन देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर उक्त महिला की गिरफ्तारी तथा पत्नी और बच्चे की बरामदगी की मांग की है।