पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव की चर्चा के बीच भाजपा ने रविवार को जमकर हमला बोला है। पार्टी के प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति 2004 लोकसभा चुनाव बाढ़ से हारने के बाद चुनाव लडने का हिम्मत ही नहीं किया हो, बिहार के कुख्यात दिलीप सिंह को टिकट देकर अपने सांसद बनने का रास्ता साफ किया हो, पहली बार बेऊर जेल के सहयोग से मुख्यमंत्री बनता हो, बिना चुनाव लडे ही 17 साल से मुख्यमंत्री बना बैठा हो वैसे नीतीश कुमार चुनाव लडने का अपने प्रदेश में तो हिम्मत कर ही नही सकते है तो दूसरे प्रदेश से चुनाव लडने का सवाल कहा पैदा होता है।
उन्हाेने कहा कि प्रशांत किशोर के बाद ललन सिंह नीतीश जी के नए मार्केटिंग मैनेजर बने है और प्रचार कर रहे है कि अनेकों प्रदेश से चुनाव लडने का प्रस्ताव आ रहा है। यूपी में भी चुनाव लडने का हिम्मत जिस पार्टी को दुर्दांत अपराधी से मिलता हो और प्रत्याशी नही मिलता हो तो उस प्रदेश से चुनाव लडने का हिम्मत कहां से नीतीश जी ला पाएंगे ।