Patna News: पटना के पालीगंज में बीती रात क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान तीन लोगों पर हुयी गोलीबारी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर तंज कसा है। तेजस्वी ने कहा कि जो सरकार चूहा नहीं पकड़ पा रही है, चूहा नहीं मार पा रही है, वह अपराधियों को क्या खाक पकड़ेगी।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है। पुलिस की गुंडागर्दी चरम सीमा पर चली गई है, इसे कोई देखने वाला नहीं है। अपराधियों को सरकार नहीं पकड़ रही है और निर्दोष लोगों को थाने बुला-बुलाकर मार रही है। यहां तक कि महिलाओं को पीटा जा रहा है, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है।
उल्लेखनीय है कि पटना जिले में पालीगंज अनुमंडल के रानी तालाब थानाक्षेत्र में सैदाबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह और दो और लोगों को सरेआम बाइक सवार अपराधियों ने बीती रात गोली मारी थी। घायल मुखिया प्रतिनिधि अंजली सिंह ने अपना बयान देते हुए कहा कि विक्रम विधानसभा से विधायक सिद्धार्थ सौरभ, गनौरी यादव और राजेश यादव के द्वारा गोलीबारी करवायी गयी है। साथ ही घायल अंजनी सिंह ने तीनों लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने ही मेरी हत्या करने की कोशिश की। अगर मेरी जान जाती है, तो इन तीनों के कारण ही जाएगी।
बताया जाता है कि कुशवाहा कनपा गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में अंजनी सिंह पहुंचे थे। थोड़ी देर बाद वे मंच पर पुरस्कार बांटने लगे। इसी दौरान 2 बाइक पर आए 4 बदमाशों ने फायरिंग कर दी। उन्होंने अंजनी सिंह पर फायरिंग की। उन्हें पैर और जांघ में 3 से 4 गोलियां लगी हैं। भागने के दौरान बदमाशों ने मैच देखने आए 2 लोगों को भी गोली मार दी। दोनों घायलों की पहचान राजा कुमार और धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। घटनास्थल से पुलिस ने बाइक, एक मैगजीन और 6 खोखा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस अपराधी गिरफ्तारी में पुलिस की टीम लगी हुई है।