बेगूसराय। ऑनलाइन खरीदार से पैसे लेकर मोबाइल नहीं देने के आरोप में न्यायालय ने फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति एवं बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक अनूपम कुमार झा को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। इसके तहत दोनों के खिलाफ शनिवार को वारंट जारी करने का आदेश दिया गया है।
जानकारी अनुसार नगर थाना क्षेत्र स्थित प्रोफेसर कॉलोनी निवासी परिवादी आशुतोष कुमार ने बंधन बैंक के बचत खाता से मोबाइल खरीदने के लिए 10 हजार 557 रूपए 24 सितंबर 2020 को ऑनलाइन पेमेंट भेजा था। पर उसे मोबाइल नहीं मिली।
परिवादी ने जब ईमेल से फ्लिपकार्ट को समस्या बताई तो वहां से रुपए नहीं मिलने की बात बताई। जबकि बैंक के शाखा प्रबंधक ने ऑनलाइन भुगतान हो जाने की बात बताई थी। काफी कोशिश के बाद भी परिवादी को न तो रुपए वापस मिले और न ही मोबाइल। इसके बाद उसने न्यायालय में परिवाद दायर किया है। इस मामले में संज्ञान लेने पर दोनों आरोपितों को समन भेजा गया, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। इस पर न्यायालय ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध वारंट जारी करने का आदेश दिया है।