गया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को ऐतिहासिक गांधी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से दोस्ती और जाति से ऊपर उठकर बिहार के विकास के लिए मतदान करने की अपील की। संबोधन के दौरान अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि चुनावी सभा को लेकर आने के दौरान जब पटना के फ्रेजर रोड से गुजर रहे थे तो उन्होंने साथ चल रहे लोगों से इस इलाके के प्रतिष्ठित व्यवसाई डी लाल एंड संस सहित कई व्यवसायियों के संबंध में जानकारी ली, जिस पर उन्हें बताया गया कि इन व्यवसायियों ने काफी साल पहले भय के कारण यहां से पलायन कर गए। उन्होंने लोगों को लालू-राबड़ी राज में बिहार से पलायन को मजबूर हुए व्यवसायियों के दौर को याद दिलाते हुए कहा कि आप लोगों ने वह दौर भी देखा होगा जब पटना के डाकबंगला चौराहे पर शाम के बाद कोई खड़ा नहीं होता था। क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं उनके साथ कुछ अनहोनी ना हो जाए। डॉक्टर अपने घर से नहीं निकलते थे। उन्हें इस बात का भय था कि वह घर से निकलने के बाद शाम को वापस अपने घर लौटगें की नही।
अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि जब वे पटना में पढ़ा करते थे तो साइंस कॉलेज और पटना कॉलेज से हर बैच में 1 दर्जन से अधिक आईएएस, आईपीएस अधिकारी निकला करते थे। उन्होंने कहा कि आज बिहार कैडर के आईएस रक्षा सहित कई अहम मंत्रालयों के सचिव हैं। मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से बिहार में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर का जाल बिछाया गया है। बिहार में गैस पाइप लाइन पर काम हो रहा है। राज्य में एम्स सहित कई मेडिकल कॉलेज खुले हैं। वही तकनीकी शिक्षण संस्थाओं की भी संख्याओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। जनसभा के संबोधन के दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ,जदयू के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री आरसीपी सिंह सहित कई नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर प्रमंडल के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी भी मौजूद थे।