गया।
जिले के बुनियादगंज थाना अंतर्गत खंजाहांपुर में अपराधियों ने अगवा किए गए युवक को पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मृतक युवक का नाम आलोक कुमार उर्फ राजा बाबू है। परिजनों के अनुसार अपराधियों ने युवक का बुधवार को 10 बजे अपहरण कर लिया था। इसकी सूचना थाने को दे दी गई थी। बावजूद इसके पुलिस ने मामले को हल्के में लिया। गुरुवार सुबह युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीण उग्र होकर सड़क पर उतर आए और खंजाहांपुर चौराहे पर शव रखकर उग्र प्रदर्शन किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने अगवा युवक को पीट-पीटकर हत्या कर दी, साथ ही साथ छिपाने के लिए उसे रेलवे लाइन पर फेंक दिया था। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। सड़क जाम की सूचना पर पुलिस ने नाराज भीड़ को खदेड़ दिया साथ ही बल प्रयोग का सड़क जाम खत्म कराया