जमुई।

अंध विश्वास में डायन का आरोप लगाकर दो नाबालिग लड़कियो को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र के टेलवा गांव में ग्रामीणों ने दोनो नाबालिग लड़कियों के बाल काटकर बारिश में घंटो भीगने के लिए सड़क पर छोड़ दिया। इस दौरान भीड़ मूकदर्शक बनी रही। हलांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़कर लड़कियों को छुड़ा ली। दोनो नाबालिग रिश्ते में चचेरी बहन बतायी जाती है।
घटना सोमवार की है। जानकारी अनुसार गांव के राकेश साव के पांच महीने के बेटे सत्यम की मौत 22 मई को हुई थी। तब एक ओझा ने मौत का जिम्मेवार डायन को बताकर शव को दफन कर उस स्थल की निगरानी करने के लिए कहा था। ओझा ने बताया था कि जहां शव दफनाया जाएगा, वहां रात में डायन आएगी। ओझा की सलाह पर परिवार वाले दफनाने वाले स्थल की बराबर निगरानी कर रहे थे। सोमवार की रात दाेनो नाबालिग घूमने के लिए नदी के रास्ते से जा रही थी। इस बबीच दोनो नाबालिग को लोगो ने पकड़कर प्रताड़ित करने लगे। मारपीट भी की। फिर बाल काटकर घंटो बारिश मेें भीगने के लिए छोड़ दिया। इस मामले में आरोपितो के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है। घटना के सबंध में जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि ग्रामीणों के चंगुल से दोनों लड़की को छुड़ा लिया गया है। मामले में केस दर्ज किया जा रहा है। मामले में जो लोग भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी।