नवादा।
हत्यारोपित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पत्थर से हमला करते हुए ग्रामीणों ने रजौली थाने के थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी को बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी। पत्थरबाजी में थाना अध्यक्ष सहित 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना बुधवार की देर शाम रजौली थाना के बारा गांव में हुई। सूचना पर पहुंचे देर रात को एसपी सूरत पाली ने पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी कर थाना अध्यक्ष को मुक्त कराते हुए 18 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी पुलिस बलों के साथ सादे लिबास में बारा गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया था। इस बीच गांव वालों ने चोर-चोर कह कर हल्ला करना शुरू कर दिया। इसके बाद वहां गांव के ग्रामीण जुट गए और पुलिस के चंगुल से हत्यारोपित को छुड़ा लिया। इस क्रम में ग्रामीणों ने थाना अध्यक्ष व दो चौकीदार के साथ मारपीट की। इसमें थाना अध्यक्ष सहित चौकीदार कृष्ण नंदन प्रसाद व मनोज पंडित को चोटे आई है। पत्थरबाजी के दौरान पुलिस छिपने के प्रयास में लग गई। इस बीच थाना अध्यक्ष का मोबाइल पानी में गिर गया, जिससे स्विच ऑफ हो गया। फिर थानाध्यक्ष को बंधक बना लिया गया। बाद में सूचना मिलने पर एसपी के साथ एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय,एडिशनल एसपी महेंद्र बसंती, सर्किल इंस्पेक्टर अरुण सिंह,सुजय विद्यार्थी व एसटीएफ तथा पुलिस बल गांव पहुंचे थे।