पटना। निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को ₹8 लाख रिश्वत लेते बीसीडी हाईकोर्ट डिवीजन के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इससे विभाग में हड़कंप है। वहीं विभागीय टीम उससे पूछताछ कर रही है। निगरानी के डीएसपी एसके मौआर के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की गई। डीएसपी ने बताया कि अभियंता के द्वारा हाईकोर्ट (Patna Highcourt) में एक ठेकेदार गोपाल शरण सिंह से कराए गए 80 लाख के काम के एवज में 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की गई थी।
रिश्वत की शिकायत पर मंगलवार की सुबह निगरानी की टीम कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार के पटना स्थित कंकड़बाग नूतन अपार्टमेंट पहुंची थी। वहां योजना के तहत जाल बिछाया फिर कार्यपालक अभियंता आठ लाख नगद की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल टीम उसके भ्रष्टाचार से संबंधित इतिहास को खंगालने की कोशिश में जुटी है। मालूम हो कि निगरानी विभाग पिछले कुछ सप्ताह से भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। कार्यपालक अभियंता ने अपने आवास में ही कार्यालय बना रखा था। आज सुबह ठेकेदार को वहीं बुलाया था। गिरफ्त में आते ही इंजीनियर के होश उड़ गए। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।