चतरा।
मनरेगा योजना में डिमांड के बदले ठेकेदार से घूस लेते पंचायत सेवक का वीडियो वायरल होने से चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड प्रशासन में हड़कंप है। इसको लेकर बीडीओ ने पंचायत सेवक राकेश यादव को शो कॉज नोटिस जारी करते हुए रिश्वत प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। वीडियो में चतरा के नक्सल प्रभावित प्रतापपुर प्रखंड के बभनी पंचायत के पंचायत सेवक सह एफसीआई के प्रभारी गोदाम प्रबंधक राकेश यादव घूस लेते कैमरे में कैद हुए हैं।
इसमें पंचायत सेवक डिमांड के बदले बतौर घूस ठेकेदार से पैसे लेकर अपने पैंट की जेब में रखते नजर आ रहे हैं। वीडियो में डिमांड के बदले पूरा पैसा भी मांगते नजर आ रहे हैं। तो कम पैसे देने की बात कहे जाने पर पंचायत सेवक कह रहा है कि ऐसे काम नहीं चलता है। डिमांड लगाना है तो पूरा पैसा देना होगा। वीडियो में पहले मनरेगा ठेकेदार पंचायत सेवक से बातचीत करता है और उसके बाद पैसे गिन कर पंचायत सेवक को देता है। इसके बाद पैसे लेकर पंचायत सेवक अपनी जेब में रख लेता है। घूसखोरी का वीडियो वायरल होने पर लोगों ने पंचायत सेवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी है। बीडीओ मुरली यादव ने बताया कि घूसखोरी प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।