Tuesday, 21 May 2024 || 00:39

Vaishali: जिले में गंगा नदी पर बने पीपा पुल का बीच का भाग खुल गया, जिससे पुल के दोनों तरफ आम लोगों और गाड़ियों की लम्बी कतार लग गयी है। इस चिलचिलाती धूप में लोग इस पुल के वापस जुड़ने का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, पीपा पुल जिले के बिदुपुर के चकौसन से राघोपुर के पहाड़पुर तक तीन किलोमीटर लंबा है। इसके बीच का भाग खुल जाने से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग पुल के दोनों तरफ फंसे हुए है। पुल के ऊपर से कोई वाहन मुड़ कर वापस भी नहीं आ सकता है।

पुल निर्माण निगम लिमिटेड मुजफ्फरपुर के अनुसार नाव क्रॉस कराने के लिए पुल को बीच से खोला गया है।अचानक से गंगा में एक बड़ी नाव आ गई तो इस नाव को निकालने के लिए पुल को खोला गया है। लगभग तीन घंटे तक लोग कड़ी धूप में फंसे रहे।

हाजीपुर सदर एसडीओ अरुण कुमार ने बताया है कि पुल खोलने से पूर्व स्थानीय प्रशासन और थाना को सूचना देनी होती है लेकिन ऐसा नहीं किया गया। पुल निगम से जवाब मांगा गया है कि क्यों बगैर जानकारी के पुल को खोला गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version